शूटिंग अकादमी के 11 Players ने प्री-नेशनल के लिए किया क्वालीफाय

भोपाल। इंदौर में पिछले दिनों आयोजित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में शूटिंग अकादमी के रायफल इवेन्ट के 11 खिलाडिय़ों (Players) ने भागीदारी की और 5 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 10 पदक अर्जित किए। चैम्पियनशिप के रायफल इवेन्ट में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाय कर लिया है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त की है और चयनित खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी शरण्या लाखन ने सर्वाधिक 4 स्वर्ण पदक अर्जित किए। उन्होंने यह पदक थ्री-पोजिशन वूमेन, थ्री-पोजिशन जूनियर वूमेन, प्रोन वूमेन एवं प्रोन जूनियर वूमेन इवेन्ट में हासिल किए। अकादमी की खिलाड़ी अश्लेषा सप्रे ने एयर यूथ वूमेन इवेन्ट में एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चैम्पियनशिप के प्रोन जूनियर मेन इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी अमित सिंगरौले ने एक रजत पदक अर्जित किया।

इसी तरह अकादमी की खिलाड़ी मंतिशा आकिल ने थ्री-पोजिशन वूमेन और थ्री-पोजीशन जूनियर वूमेन इवेन्ट में एक-एक कांस्य पदक, याकूब सिद्दिकी ने प्रोन जूनियर मेन इवेन्ट तथा अपूर्वजीत ने थ्री-पोजीशन जूनियर मेन इवेन्ट में एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। पदक विजेता खिलाडिय़ों के अलावा आदिल पटेल, रोनाल्ड हबिल, शिवेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्राची कौरव और निकिता शिवहरे ने भी प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाय कर लिया है।

खेल एवं युवा कल्याण संचालक पवन जैन ने प्री-नेशनल के चयनित खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उक्त खिलाड़ी म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक सुमा शिरूर, सुनीता लाखन, वैभव शर्मा एवं अपराजिता सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment