जिस चेम्बर से निकली थी लाश, वहां फंसी गाद, लोगों के घरों में घुस रही गंदगी

निगम अधिकारियों के बाद 311 एप पर भी की शिकायत, लेकिन जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

इंदौर। करीब 15 दिन पहले क्लर्क कॉलोनी की बेकलेन में एक चेम्बर से लाश निकली थी। लाश को निकाल तो लिया गया, लेकिन निगम चेम्बर और लाइन की सफाई नहीं कर पाया और अब लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चेम्बर चौक होने के कारण उनके घरों में गंदगी आ रही है। इस संबंध में निगम अधिकारी, पार्षद के साथ-साथ और 311 एप पर शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

क्लर्क कॉलोनी में विजयवर्गीय धर्मशाला के पास जैन मंदिर वाली गली में चेम्बर चौक होने की शिकायत पर निगमकर्मियों ने वहां जाकर देखा तो चेम्बर में लाश फंसी हुई थी। हालांकि लाश की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है, लेकिन रहवासी नई समस्या से परेशान हो रहे हैं। चेम्बर में लाश फंसी होने के कारण वहां बड़ी मात्रा में गाद जम गई थी और उसके बाद यहां फिर चेम्बर चोक होने लगे हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन वे आकर देख गए और कहा कि इसके लिए जेट मशीन लगेगी। स्थानीय पार्षद विनीता मौर्य को भी कहा गया, लेकिन वे भी अभी तक कुछ नहीं कर पाई। इससे हारकर लोगों ने 311 एप पर शिकायत की, लेकिन वहां से भी बार-बार समस्या के बारे में जानकारी लेकर फोन काट दिया जाता है। अब चेम्बरों की गंदगी लोगों के घरों में आ रही है, जिसके कारण लोग परेशान हैं। रहवासियों ने इस मामले में अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिकासिंह को अपनी परेशानी बताने की तैयारी की है।

Leave a Comment