Singapore: भारतीय मूल के बुजुर्ग को भतीजी की शादी कराने पर हुई छह महीने की जेल, यह है मामला

सिंगापुर (Singapore) । सिंगापुर में 73 साल के एक भारतीय मूल के बुजुर्ग (elderly) को छह महीने जेल (Jail) की सजा सुनाई गई है। दरअसल बुजुर्ग पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक सहयोगी को इमीग्रेशन का फायदा देने के लिए अपनी भतीजी (Niece) से उसकी शादी करा दी। दरअसल यह शादी फर्जी थी और सिर्फ सहयोगी को इमीग्रेशन का फायदा देने के लिए यह शादी की गई थी। अदालत में आरोप सिद्ध होने के बाद बुजुर्ग को छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही जिनकी शादी हुई, उन्हें भी छह और सात महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

क्या है मामला
मामला साल 2016 का है। मीरान गनी नागूर पिचई ने अपने सहयोगी अब्दुल कादेर कासिम (55 वर्षीय) की शादी अपनी भतीजी और सिंगापुर की निवासी नूरजान अब्दुल करीम (58 वर्षीय) से करा दी। अब्दुल कादेर कासिम एक भारतीय नागरिक है। अब्दुल कादेर कासिम ने 2016 में एक शॉर्ट टर्म वीजा पर सिंगापुर का दौरा किया था। अब्दुल का वीजा जल्द ही खत्म होने वाला था लेकिन वह वीजा की अवधि बढ़ावाना चाहता था और उसे इस काम के लिए एक स्थानीय स्पॉन्सर की जरूरत थी। नियमों के अनुसार, अगर कोई स्थानीय व्यक्ति वीजाधारक को स्पॉन्सर करता है तो उसका वीजा सिंगापुर आने की तारीख से 89 दिनों तक और बढ़ाया जा सकता है।

बुजुर्ग ने की मदद
इस पर भारतीय मूल के मीरान गनी नागूर ने अब्दुल की मदद की और अपनी भतीजी नूरजान की फर्जी शादी या कहें कि सुविधा अनुसार शादी अब्दुल से करा दी। यह शादी सिर्फ कागजों पर थी। इस तरह नूरजान अब्दुल की स्पॉन्सर बन गई और उसका वीजा बढ़ गया। इसके एवज में अब्दुल ने नूरजान को 25 हजार सिंगापुर डॉलर और बुजुर्ग मीरान गनी नागूर को एक हजार सिंगापुर डॉलर भी दिए।

जांच में पकड़े गए
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस फर्जी शादी की भनक किसी तरह सिंगापुर की जांच एजेंसियों को पड़ गई तो उन्होंने जांच शुरू की। आखिरकार 28 सितंबर 2022 को सिंगापुर की इमीग्रेशन एंड चेकपॉइंट्स अथॉरिटी के अधिकारियों ने मीरान गनी नागूर को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने मीरान को छह महीने जेल की सजा की मांग की ताकि फिर कोई ऐसा अपराध ना करे और समाज में एक संदेश जाए। हालांकि बचाव पक्ष ने दलील दी कि उनके मुवक्किल ने दोनों की मदद के लिए यह फर्जी शादी कराई क्योंकि नूरजान उस समय आर्थिक संकट में थी और उसे पैसों की जरूरत थी। लेकिन कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील को सही माना और आरोपी मीरान गनी नागूर को छह महीने जेल की सजा सुनाई। इसके साथ ही अब्दुल कादेर कासिम और नूरजान को भी क्रमशः छह और सात महीने जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि सिंगापुर में इमीग्रेशन का फायदा लेने के लिए सुविधाजनक शादी करना अपराध है और इसके लिए वहां 10 साल जेल की सजा और 10 हजार सिंगापुर डॉलर जुर्माने का प्रावधान है।

Leave a Comment