मोहम्‍मद रिजवान के खिलाफ लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, जानें इसके पीछे की वजह क्‍या खास

नई दिल्‍ली (New Dehli) । इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023(india vs pakistan world cup 2023) मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला (played)गया। इस मैच में भारत (India)को बड़ी जीत मिली। टीम इंडिया ने पाकिस्तान (Pakistan)को सात विकेट से मात देकर अंकतालिका (Mark sheet)में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया, लेकिन इसी मैच में भारतीय प्रशंसकों ने पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जमकर परेशान किया। फैंस ने रिजवान के खिलाफ जय श्री राम…जय श्री राम के नारे लगाए।

दरअसल, मोहम्मद रिजवान जब बल्लेबाजी करने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तो ड्रेसिंग रूम जाते समय भारतीय फैंस ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रिजवान के खिलाफ फैंस ने जय श्री राम…जय श्री राम के नारे लगाए। इसके पीछे की वजह ये है कि जब रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ टीम के पिछले मैच में शतक जड़ा था और टीम को जीत दिलाई थी तो एक विवादास्पद ट्वीट किया था। इसी वजह से फैंस ने उनको आड़े हाथों लिया।

रिजवान ने 10 अक्टूबर को पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।” बता दें कि भारत इजराइल और फिलिस्तीन और गाजा के बीच जारी जंग में इजराइल के साथ है।

 

मोहम्मद रिजवान को इसी वजह से परेशान किया गया। इस पर तमाम पाकिस्तानी फैंस और वहां की मीडिया का कहना है कि आईसीसी और बीसीसीआई को इस पर ऐक्शन लेना चाहिए। हालांकि, रिजवान यहां नहीं रुके और इस जय श्री राम…जय श्री राम वाली वीडियो को उन्होंने खुद रीपोस्ट करते हुए लिखा है कि वे सोचते हैं कि मैं परवाह करता हूं। इससे साफ है कि रिजवान अपने स्टैंड पर झुकने वाले नहीं हैं।

 

 

Leave a Comment