नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट (Amethi seat of Uttar Pradesh) पर चुनावी जंग और दिलचस्प हो गई है। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ऐलान कर दिया है कि उनका मुकाबला प्रियंका गांधी वाड्रा से है।
खास बात है कि प्रियंका किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन खबर है कि वह अमेठी के प्रचार अभियान में सक्रिय हैं। इधर, 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के बजाए रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर अतीत में अमेठी में बूथ कैप्चरिंग और राजनीतिक हिंसा के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि परिवार ने यह सुनिश्चित किया कि इन घटनाओं पर कोई भी रिपोर्ताज न हो। उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि भाजपा सांसद मेनका गांधी पर ‘कांग्रेस के गुंडों’ ने हमला कर दिया था। चैनल से चर्चा में उन्होंने कहा, ‘अमेठी में राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं रहा होगा और इसके बाद उनपर कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया था।’
अटकलें थीं कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया। इसके अलावा वह केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहां के मौजूदा सांसद भी हैं। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है। इधर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा का रुख करने के बाद चर्चाएं तेज हो गईं थीं कि प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनावी डेब्यू कर सकती हैं, लेकिन वह इसबार चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved