जीजा-साले की हत्या में सिक्योरिटी गार्ड सहित बेटा व भतीजा भी गिरफ्तार

इंदौर। खजराना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी (Krishna Bagh Colony of Khajrana Area) में देर रात हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने गोली चलाने वाले सिक्योरिटी गार्ड और उसके बेटे व भतीजे को गिरफ्तार (Arrest) किया है। घटना के बाद से काॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। आरोपी गार्ड का परिवार घर में ताला लगाकर भाग गया है। उधर, मृतक जीजा-साले का आज दोपहर में अंतिम संस्कार होगा। क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि कुत्ते को घुमाने की बात को लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने अंधाधुंध गोली चलाते हुए राहुल पिता महेश वर्मा उसके जीजा विमल पिता देवकरण आमचा को मौत के घाट उतार दिया था। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड राजपाल सिंह राजावत, उसके बेटे सुधीर सिंह तथा भतीजे शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।

कल राहुल का था जन्मदिन
मृतक राहुल का कल जन्मदिन था और इसी खुशी में वह सुबह से ही शराब पी रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि रात को जब राजपाल अपने कुत्ते को घुमा रहा था, तो राहुल ने उसे रोका। बात इतनी बढ़ी कि राहुल ने पास पड़ी बाल्टी उठाकर राजपाल को मार दी। इस दौरान राजपाल का भतीजा शुभम और बेटा सुधीर भी आ गया। इनमें जमकर मारपीट हुई। राजपाल ने जाकर लायसेंसी बंदूक ले आया था और छत पर चढक़र उसने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इससे मौके पर खड़े विमल और उसके साले राहुल की गोली लगने से मौत हो गई थी। घर में चारों तरफ खून फै ला पड़ा था। राहुल की पत्नी ज्योति गर्भवती है और उसका एक साल का बेटा है, वहीं विमल की दो लड़कियां हैं, जो कल हुई घटना से अभी भी अंजान है और उन्हें घटना के बारे में नहीं बताया गया है।

घर के बाहर व्हील चेयर पर बेठे व्यक्ति को भी लगी गोली
कृष्णबाग जहां रात को गोली चलने की घटना हुई वहां सात लोग जख्मी हुए है वहीं एक ऐसा शख्स भी शिकार हुआ है जो अपने घर के बाहर व्हील चेयर पर बेठा था और गोली चली तो वह घबरा गया। 40 वर्षीय पिता नारायण गोडसे गली नंबर 6 में रहता है के पेट, हाथ और पैरों में छररे लगे है वहीं पास में रहने वाले कमल खेड़ेकर पिता सिमाबाई को भी छररे लगने से घायल हुए है।

आर्मी से रिटायर्ड बेटे की धमकी देता था गार्ड
घटना के बाद मोहल्ले वालों को चिल्ला-चिल्लाकर गार्ड राजपाल राजावत ने बस्ती वालों को कह रहा था, सबको देख लूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दरअसल आरोपी का बेटा सूरज हाल ही में आर्मी से रिटायर होकर आया है और वहीं परिवार के साथ ही रहता है, लेकिन घटना के बाद से परिवार के साथ वह भी फरार हो गया।

Leave a Comment