माता-पिता के सामने ही पुत्र शिप्रा में डूब गया

  • आज सुबह सूरत से दर्शन करने आए थे-पिता बचाने के लिए शोर मचाते रहे और तैराकों ने प्रयास भी किया-अस्पताल लाने पर मौत हो गई

उज्जैन। सूरत से 14 लोग आज सुबह उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए आए थे। उनके साथ आया 14 वर्षीय लड़का नहाने के लिए शिप्रा नदी में उतरा और डूब गया। उसे डूबते देख माता-पिता ने बचाने के लिए शोर मचाया जिस पर तैराकों ने नदी में छलांग लगाई और लड़के को बाहर निकाला। अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई।


महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात के सूरत में रहने वाले श्यामधरण मिश्रा अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ महाकाल दर्शन के लिए आज सुबह उज्जैन आए थे। सभी लोग रेलवे स्टेशन से सीधे शिप्रा स्नान करने पहुंचे थे। शिप्रा नदी में श्यामधरण का 14 वर्षीय शुभम मिश्रा नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। पूरा नजारा देखकर उसके माता-पिता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद तैराकों ने तत्काल नदी में छलांग लगाई और डूबते लड़के को पानी से बाहर निकाल लिया। बालक को अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर उसकी माँ अस्पताल में बेहोश हो गई। पुलिस ने मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे 14 लोग दर्शन के लिए यहाँ आए थे और वे पहली बार ही उज्जैन आए थे लेकिन यहाँ आकर उनके पुत्र की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे शव को सूरत ले जाकर अंतिम संस्कार करेंगे। मृत बालक कक्षा 8वीं में अध्ययन करता था।

Leave a Comment