खेतों में सोयाबीन की हो रही कटाई और इधर बरस रहा पानी

आष्टा। क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन की कटाई चल रही है इधर शुक्रवार को दिन भर बारिश होती रही जिसके चलते खेतों में पानी जमा हो गया और जिन्होंने सोयाबीन निकाल कर खेत में पटक दिया उनको अब सोयाबीन खराब होने का डर सता रहा है। बता दें कि लगातार दो.तीन वर्षों से किसानों की फसल प्राकृतिक आपदाओं के चलते खराब हो जाती है लेकिन इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण सोयाबीन की फसल अच्छी हुई थी और लोग तेज धूप निकलने के चलते 1 ह ते से सोयाबीन की कटाई में लगे हैं। मजदूरों से कटाई करा रहा है तो कोई हार्वेस्टरए थ्रेसर से निकलवा रहा है लेकिन इस बीच 2 दिन से बारिश हो रही है बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है जिन किसानों की फसल निकल गई है उनके लिए तो कोई परेशानी नहीं लेकिन जिन किसानों की सोयाबीन की फसल खेतों में पड़ी है उन्हें सोयाबीन दागी होने का डर सता रहा है।

Leave a Comment