दो और लोगों महेश और कैलाश को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में हिरासत में लिया दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell of Delhi Police) ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में (In Parliament Security Violation Case) दो और लोगों (Two More People) महेश और कैलाश (Mahesh and Kailash) को हिरासत में लिया (Detained) । सूत्रों ने कहा कि काइम सीन रीक्रिएट कर सकती है। झा को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया।

सूत्र ने कहा कि महेश, ललित झा के साथ कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया, दोनों को जांच के लिए स्पेशल सेल ले जाया गया। हालांकि, झा को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि महेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, कैलाश की संलिप्तता सामने आई, इसके कारण उसे हिरासत में लिया गया।

सूत्रों ने यह भी कहा कि झा ने बस से राजस्थान की यात्रा की थी और उन पर दिल्ली लौटने से पहले मोबाइल फोन नष्ट करने का संदेह है। स्पेशल सेल सभी दावों की जांच कर रही है। सूत्र ने यह भी कहा कि स्पेशल सेल यह समझने के लिए काइम सीन रीक्रिएट कर सकती है। इस बीच, झा को अदालत में पेश किया जाएगा।

दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को गुरुवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालती कार्यवाही के दौरान, अभियोजन पक्ष ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को आतंकवादी करार दिया और दावा किया कि उन्होंने डर पैदा करने के इरादे से संसद पर सुनियोजित हमला किया था।

पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आरोपों में यूएपीए अधिनियम की धारा 16 (आतंकवाद) और 18 (आतंकवाद की साजिश) को शामिल किया है। पुलिस ने कहा कि व्यक्तियों ने अपने अधिकारों का उल्लंघन करते हुए गैलरी से सांसदों के बैठने की जगह में छलांग लगा दी, जो कि अतिक्रमण है।

Leave a Comment