रक्षाबंधन पर केन्द्रीय जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए रहेगी विशेष सुविधा

इंदौर (Indore)। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर 30 अगस्त को केन्द्रीय जेल इंदौर (Central Jail Indore) में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों से मिलने के लिये विशेष सुविधा रहेगी। केन्द्रीय जेल अधीक्षक (Central Jail Superintendent) ने बताया कि जेल में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों से पहचान पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर प्रत्येक बंदी की मात्र एक बार मुलाकात करायी जायेगी। केवल बहनें की मुलाकात के लिए आ सकती हैं। महिला बंदिनियों के भाई भी मुलाकात के लिए आ सकते हैं। शेष परिजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मुलाकात लिखने का समय प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जेल केन्टीन से ही फल, मिठाई, राखी का क्रय किया जायेगा।

Leave a Comment