Sri vs Zim: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को दो विकेट से हराया

कोलंबो (Colombo)। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe cricket team and) और श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) के बीच यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium) में खेला गया 3 मैच की वनडे सीरीज (3 match ODI series) का दूसरा मुकाबला (Second match) काफी रोमांचक रहा। इसे श्रीलंका ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 61 रन तक टीम के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। टीम के कप्तान क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। पूरी टीम 44.4 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए महेश तीक्षाना ने 4 विकेट लिए। जवाब में जेनिथ लियानाज (95) ने श्रीलंका के लिए शानदार पारी खेली और 49 ओवर में मैच जीत लिया। रिचर्ड नगारवा ने जिम्बाब्वे के लिए 5 विकेट झटके।

इरविन ने दूसरे वनडे में 102 गेंद का सामना करते हुए 82 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 80.39 की रही। श्रीलंका के लिए तीक्षाना ने 9.4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 31 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए है। उनकी इकॉनमी रेट 3.20 की रही। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही जिम्बाब्वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

जिम्बाब्वे के लिए नगारवा ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। यह उनके वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने 10 ओवर में 3 मेडन ओवर डाले और सिर्फ 32 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3.20 की रही। श्रीलंका के लिए लियानाज 95 रन की पारी नहीं खेलते तो टीम को यह मैच जीतना मुश्किल हो जाता। लियानाज ने 127 गेंद का सामना करता हुए ये रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 74.80 की रही।

Leave a Comment