Stock Market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी भी 17600 के पार

मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में बीते दो दिनों से जारी गिरावट पर विराम लग गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 267.36 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 58,844 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 83 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेते हुए 17,614 के स्तर कारोबार की शुरुआत की।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1705 शेयरों में तेजी आई है, 332 शेयरों में गिरावट आई है, 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया और टाटा स्टील प्रमुख लाभ पाने वाले शेयरों में थे, जबकि एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले और हीरो मोटोकॉर्प में गिरावट देखने को मिली। 

Leave a Comment