पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, पश्चिम बंगाल तक कांपी धरती

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर (Northeast) सोमवार शाम भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा. यहां असम, मेघालय समेत त्रिपुरा (Tripura including Assam, Meghalaya) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी तेज झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है. अचानक आए भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे. हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर महसूस हुए. खास तौर से मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तकरीबन 5.2 रही. सबसे ज्यादा नॉर्थ पश्चिम बंगाल यानी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कूच बिहार मे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया. त्रिपुरा और असम के भी कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

पूर्वोत्तर में आया ये भूकंप एक माह में लगातार दूसरी घटना है, इससे पहले 11 सितंबर को असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप देर रात तकरीबन 11 बजे आया था, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता तकरीबन 5.1 मापी गई थी. उस भूकंप का केंद्र मणिपुर से तकरीबन 66 किमी दूर उखरूल जिला था जो म्यांमार के पास स्थित है, लेकिन भूकंप के झटके असम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सितंबर माह में आए भूकंप का केंद्र धरती से 20 किमी गहराई में था.

हरियाणा में एक दिन पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र रोहतक था, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 2.6 मापी गई थी. भूकंप के ये झटके रात तकरीबन 11.26 मिनट पर लगे थे. खास बात ये है कि भूकंप का केंद्र धरती से महज 5 किमी गहराई में था. इससे पहले ही रोहतक में सितंबर माह में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Leave a Comment