अमेरिका के अलास्का में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

डेस्क: अमेरिका के अलास्का के तट पर रविवार को भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 बताई गई है. ये झटके इतने तेज थे कि इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. झटकों के कारण भयानक तबाही की आशंका जताई गई है. हालांकि अभी भूकंप से होने वाले नुकसान के बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है.

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, रविवार दोपहर अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद से दहशत का माहौल है. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था. अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए.

Leave a Comment