एलिवेटेड ब्रिज की स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार

पीडब्ल्यूडी के भोपाल मुख्यालय से मिलेगी स्वीकृति

इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridore) पर बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज की सुपर स्ट्रक्चर डिजाइन ठेकेदार कंपनी ने पीडब्ल्यूडी (PWD) को भेज दी है। इसकी अंतिम स्वीकृति पीडब्ल्यूडी के भोपाल मुख्यालय से मिलेगी। उसके बाद ही ब्रिज का मैदानी काम शुरू हो सकेगा। करीब महीनेभर से ज्यादा समय से डिजाइन तैयार करने का काम हो रहा था।

माना जा रहा है कि अप्रैल अंत तक सुपर स्ट्रक्चर की डिजाइन स्वीकृत होकर भोपाल से आ जाएगी, तब तक ठेकेदार कंपनी निर्माण संबंधी दूसरी तैयारियां भी पूरी कर लेगी। शुरुआती रूप से इंडस्ट्री हाउस तिराहे से एलआईजी चौराहे के बीच एलिवेटेड ब्रिज का काम शुरू करने की योजना बनाई गई है। हालांकि, अब तक एमआर-9 से नौलखा के बीच बिजली के तारों, खंभों और ट्रांसफॉर्मर को हटाने का काम शुरू होना बाकी है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने अलग से टेंडर कर दूसरी कंपनी को बाधाएं हटाने का काम सौंपा है।

टुकड़ों-टुकड़ों में करेंगे काम
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलिवेटेड ब्रिज के काम के कारण जनता को कम से कम परेशानी के लिए टुकड़ों-टुकड़ों में काम करने की योजना बनाई गई है। इससे ट्रैफिक डायवर्शन बहुत लंबे हिस्से में नहीं करना होगा। जहां-जहां साइट क्लीयर होगी, वहां काम शुरू किया जाएगा। अप्रैल-24 में काम शुरू होने के बाद अप्रैल-26 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।

Leave a Comment