• img-fluid

    सूफी खानकाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- हिन्दुस्तान को बना देंगे पाकिस्तान

  • July 03, 2022

    कानपुर। पाकिस्तानी बरेलवी कट्टरपंथी मुल्ला आसिफ अशरफ जलाली के बेटे चौधरी सूफियान (Chaudhary Sufiyan) ने सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर मजीदी (National President Sufi Mohammad Kausar Majidi) को फोन पर धमकी दी है। उसने कानपुर को पाकिस्तान (Pakistan to Kanpur) बनाने की भी धमकी दी। वहीं, मुल्ला जलाली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर एसोसिएशन को धमकी देते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है।

    सूफी खानकाह एसोसिएशन (Sufi Khanqah Association) के सदर सूफी मजीदी ने दावा किया है कि उसने (अशरफ) अपने चैनल पर भारत के प्रधानमंत्री का नाम भी लिया है। यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अस्थिरता पैदा कर हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बना डालेगा। उसकी बातों का मतलब यह है कि उसके लोग भारत में छिपे हुए हैं और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एसोसिएशन के हमले से जलाली बौखला उठा है और वह अब सूफियों की तौहीन कर रहा है।


    एसोसिएशन के सदर सूफी मजीदी ने शनिवार रात पाकिस्तान से एक फोन आने का दावा करते हुए एक ऑडियो जारी किया है। फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने कहा कि उसके पास मजीदी के सभी वीडियो हैं। उसने भारत को पाकिस्तान बनाने की धमकी दी। बात करने वाले ने कानपुर हिंसा कराने का दावा भी किया।

    इस पर मजीदी ने उसे आतंकी कहते हुए डांटा लेकिन वह भारत में पाकिस्तान बनाने की बात करता रहा। बोला-जल्द कानपुर, दिल्ली के लाल किले पर और ताजमहल पर सब्ज हिलाली परचम लहराएगा। एक न्यूज चैनल का नाम लेते हुए दावा किया कि उस पर हमला उसने ही कराया था। मजीदी ने जवाब में कहा कि वह अखंड भारत बना कर रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि फोन करने वाला भारत विरोधी बरेलवी मुल्ला जलाली का लड़का चौधरी सूफियान है। सूफी कौसर मजीदी ने कहा कि वह थाने में शिकायतें करते रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है पर पुलिस उनकी बात को गंभीरता से नहीं सुनती।

    Share:

    ओवैसी से डरते हैं तेलंगाना के CM, जानिए अमित शाह ने क्यों कही ये बड़ी बात

    Sun Jul 3 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक (two day meeting of national executive) खत्म होने बाद हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) पर हमला बोला है। अमित शाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved