महाकाल में संडे की भीड़…दर्शन के लिए लाईन

  • हरसिद्धि मार्ग से लेकर महाकाल चौराहे तक जाम लग गया-वाहन फंसे

उज्जैन। पिछले सोमवार को शाही सवारी के बाद से महाकाल में दर्शनार्थियों की भीड़ घट गई थी लेकिन आज सुबह फिर से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति यह रही कि मंदिर क्षेत्र के आसपास सड़कों पर जाम लग गया और कई वाहन फंस गए। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण बीते दो वर्षों में सभी त्यौहार फीके रहे थे। उस दौरान श्रावण भादौ मास में भी श्रद्धालु महाकाल दर्शन और सवारी दर्शन मौजूद रहकर नहीं कर पाए थे। लेकिन इस बार उन्हें भगवान महाकाल और सवारी के नजदीक से दर्शन करने का अवसर मिला। यही कारण रहा कि श्रावण महीना शुरू होते ही और महाकाल की पहली सवारी से ही लाखों भक्त दर्शन और सवारी देखने आने लगे। शाही सवारी तक यही स्थिति बनी रही। शाही सवारी के बाद पिछले मंगलवार से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ घट गई थी। इसके साथ ही मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था को भी चारधाम मंदिर से प्रवेश बदलकर बड़ा गणेश मंदिर के सामने से कर दिया था।

इधर आज रविवार को छुट्टी का दिन होने से अचानक सुबह महाकाल मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंच गए। पहले वाहनों को चारधाम मंदिर के आगे ही पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा था। लेकिन आज रोक-टोक नहीं होने से बाहर से आए वाहन चारधाम मंदिर होते हुए हरसिद्धि मार्ग तक आ गए। कई वाहनों ने यहां से बड़ा गणेश मंदिर मार्ग पर भी घुसने का प्रयास किया। बाहर से आए वाहनों के साथ-साथ स्थानीय आटो व ई-रिक्शा चालक भी सवारी लेकर महाकाल चौराहे तक पहुंच रहे थे। इस कारण भीड़ के बीच वाहन घुसने से जाम की स्थिति बन गई और कई वाहन फंस गए थे। इस अव्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशानी भी हो रही थी।

Leave a Comment