सूरज की गर्मी दो दिनों से इन्दौर में बिजली की खपत 2 करोड़ यूूनिट पार

इन्दौर। मार्च के आखिरी दिनों में सूरज की गर्मी से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। पारा भी 39 डिग्री छूने को बेताब नजर आ रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने बिजली उपकरणों का भरपूर उपयोग शुरू कर दिया है, जिसके चलते बिजली खपत रोजाना दो करोड़ यूनिट पार हो रही है। बीते दो दिनों में 2 करोड़ 9 लाख यूनिट बिजली का उपयोग इंदौरियों ने किया है। गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली खपत में भी इजाफा हो रहा हैं। मार्च के 28 दिनों में शहर में छह-सात प्रतिशत अधिक दर्ज हुई है। वर्तमान में दैनिक बिजली मांग 495 मेगावाट के करीब है, वहीं बिजली खपत 1 करोड़ यूनिट के पार है। अब भीषण गर्मी की सम्भावना है। ऐसे में एक डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ा तो शहर में पांच लाख यूनिट खपत का इजाफा होना तय है। गर्मी में शहर में करीब ढाई लाख एयर कंडीशनर, बीस लाख पंखे, साढ़े तीन लाख कूलर, करीब साढ़े पांच लाख फ्रीज ठंडक के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।

इसके अलावा अन्य उपकरणों का भी भरपूर उपयोग होगा। लाखों स्कूली बच्चों का ग्रीष्म अवकाश प्रारंभ होने से भी घरेलू खपत बढऩे वाली है। बिजली अधिकारियों का अनुमान है कि 39 डिग्री तापमान होने पर दो लाख यूनिट, 40 डिग्री तापमान होने पर 8 लाख यूनिट, 41 डिग्री होने पर 14 लाख, वहीं 43 डिग्री होने पर 20 लाख यूनिट खपत बढ़ सकती है। उससे ज्यादा गर्मी की स्थिति बनी तो दैनिक खपत 30 लाख यूनिट बढक़र कुल 1.30 करोड़ यूनिट से ज्यादा हो सकती है। कार्यपालक निदेशक आपूर्ति गजरा मेहता ने बताया कि शहर मे आपूर्ति विभाग की ओर से की टीम ने 700 मेगावाट के हिसाब से ही तैयारी की है। पिछले वर्ष बिजली की अधिकतम मांग जून की 14 तारीख को 630 मेगावाट दर्ज हुई थी, लेकिन अब खपत अनुमान से ज्यादा बढ़ती जा रही है।

Leave a Comment