सुपर कॉरिडोर देर रात वारदात… ट्रक रोका… पुलिस बोली ट्रक चढ़ा देना था

इंदौर। रात को सुपर कॉरिडोर पर चार बदमाशों ने एक ट्रक वाले को रोका और उसके साथ अभद्रता करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ की। सुनवाई नहीं होने पर ट्रक वाला एक के बाद एक दो थानों पर शिकायत करने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाय बदमाशों के साथ क्या सलूक किया जाना चाहिए था, यह तरीके बताने लगी।

ट्रक ड्राइवर गुरजीत सिंह राजस्थान से पुणे ट्रक में माल भरकर ले जा रहा था। लवकुश चौराहे से एयरपोर्ट रोड के बीच उसके चलते ट्रक के सामने चार व्यक्ति खड़े हो गए। वो चिल्ला रहे थे कि उन पर ट्रक चढ़ा दो। गुरजीत ने ट्रक रोका तो चारों बदमाशों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। जैसे-तैसे गुरजीत वहां से निकला और आगे जाकर कालानी नगर पुलिस चौकी पर शिकायत की। इस पुलिस वाले बोले कि यहां तो बदमाश घूमते रहते है, तुमने ट्रक क्यों रोकी, चढ़ा देना था।

पुलिसवाले ट्रक वाले की शिकायत नहीं सुन रहे थे और बोले कि बाणगगंा थाने का मामला है, वहां जाओ। रात एक बजे गुरजोत बाणगंगा थाने गया तो वहां भी पुलिस वाले सुनवाई करने की बजाय बतिया रहे थे। बाद में कहने लगे कि आदम चेक काट देते हैं, टूट-फूट का बीमा मिल जाएगा, लेकिन दोनों जगह के पुलिस वालों ने मौके पर जाने की तकलीफ नहीं की। यह बात सामने आ रही है कि बदमाश एक कार से आए थे, जो भोपाल पासिंग थी।

हालांकि कार की नंबर प्लेट पर पूरे नंबर भी नहीं लिखे थे। आशंका है कि वे लूटपाट करने के लिए आए होंगे। ट्रक में सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसके चलते बदमाशों के चेहरे और उनकी करतूत कैमरे में कैद हो गई। बावजूद इसके पुलिस उन्हें पकड़ने का कोई प्रयास नहीं कर रही है, क्योंकि एक घटना को अंजाम देने के बाद इन बदमाशों के हौंसले बुलंद हो जाएंगे और दूसरे वाहनों को इस तरह रोककर अवैध वसूली, लूटपाट या फिर तोड़फोड़ करेंगे।

Leave a Comment