अखबार और रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े सुरेन्द्र संघवी का लम्बी बीमारी के बाद देर रात हुआ निधन

इंदौर। चौथा संसार के प्रबंध सम्पादक और रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े सुरेन्द्र संघवीजी का बीमारी के चलते कल देर रात निधन हो गया। 70 वर्ष की उम्र के श्री संघवी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पंकज संघवी के बड़े भाई और इंदौर शहर के पूर्व जनसंघ अध्यक्ष स्व. जयंतीलाल संघवी के सबसे बड़े पुत्र थे। पिछले दिनों कुछ दिनों से निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और कल रात उनकी तबीयत अत्यधिक गंभीर हो गई और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।

देर रात संघवी परिवार ने उनके निधन की अधिकृत जानकारी दी। गुजराती समाज सहित अनेक संस्थाओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री संघवी की अंतिम यात्रा आज सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान 21, प्रगति विहार बिचोली मर्दाना से निकलकर रामबाग मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस-भाजपा नेताओं के अलावा गणमान्य नागरिकों, मीडियाकर्मियों, समाजसेवी व अन्य शामिल हुए। नैनेश, योगेश, पंकज और भूपेश यानी टीनू संघवी के वे बड़े भाई थे। वहीं उनके एक पुत्र प्रतीक संघवी हैं। शहर की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं से भी सुरेन्द्र संघवी जुड़े रहे। 2 फरवरी 1954 को उनका जन्म हुआ और गुजराती कॉलेज से उन्होंने अपनी शिक्षा हासिल की। शहर की राजनीति से लेकर रियल इस्टेट कारोबार सहित कई मामलों में उनकी सीधी दखल और पकड़ रही। संघ, भाजपा और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों के साथ उनके अच्छे संबंध रहे। काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्री संघवी के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन का श्रेष्ठ काल सुरेन्द्र भाई के साथ ही गुजारा है। अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 

Leave a Comment