मंत्रिमंडल गठन पर सस्पेंस जारी

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री (MP CM) के शपथ समारोह को 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी मंत्रिमंडल के गठन पर सस्पेंस बना हुआ है। दो दिन के दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव लौट आए हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल के गठन को लेकर स्थिति साफ नहीं है। हालांकि दिल्ली (Delhi) सूत्रों का कहना है कि मप्र मंत्रिमंडल को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान समाप्त हो गई है। मोहन मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल की शपथ को लेकर स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में फिर से अटकलें लगना शुरू हो गई हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार फिर से टल गया है। इस बीच मुख्यमंत्री के अगले तीन दिन के लगातार प्रवास कार्यक्रम तय हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के शनिवार को उज्जैन, रविवार को रीवा और सोमवार को इंदौर एवं ग्वालियर के दौरे प्रस्तावित हैं।

नौकरशाही में सन्नाटा
मप्र में नई सरकार बनने और विधानसभा का सत्र निपटने के बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने से नौकरशाही में सन्नाटे की स्थिति है। ज्यादातर अधिकारी नई पदस्थापना के इंतजार में हैं। कनिष्ठ से लेकर वरिष्ठ अधिकारी मानकर चल रहे हैं कि नई सरकार में उन्हें नई जिम्मेदारी मिलेगी। फिलहाल नौकरशाही में सिर्फ जरूरी काम ही हो रहे हैं।

Leave a Comment