खड़े कंटेनर से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी होने के बाद ड्राइवर की संदिग्ध मौत

परिजन का आरोप-जहर देकर मौत के घाट उतारा

इंदौर। पेट्रोल पंप (Petrol pump) के पास खड़े कंटेनर (Container) से डीजल चोरी होने के बाद एक ड्राइवर की संदिग्ध मौत हो गई। आरोप है कि उसके साथ अन्य ड्राइवर और क्लीनर थे, जो लापता हो गए। उन्होंने ही उसे मारा है, जो लापता है, उनके मिलने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि डीजल किसने चोरी किया और ड्रायवर की मौत कैसे हुई।

चंद्रभान पिता राजनारायण निवासी मानपुर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। एमवाय के डॉक्टरों का कहना है कि उसने जहर पीया था। चंद्रभान से जुड़े लोगों का कहना है कि बीती 25 तारीख को एमवाय अस्पताल के पास एक पेट्रोल पंप के पास चंद्रभान और उसके साथ के ड्राइवर और क्लीनर ने कंटेनर खड़ा किया और सभी सो गए। कंटेनर में से करीब 460 लीटर डीजल चोरी हो गया। इसके बाद पता चला कि चंद्रभान ने जहर पी लिया। आरोप है कि उसे साथियों ने जहर देकर मारा है। अभी उसके साथ वाले सामने नहीं आ रहे हैं। पेट्रोल पंप के पास कैमरे भी लगे हैं। पुलिस मामले की जांच करे तो खुलासा हो सकता है। फिलहाल चंद्रभान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। उधर छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि बियाबानी के रहने वाले अजय नामक युवक ने नशे की हालत में एसिड पी लिया। उसका इलाज जारी है। संपत हिल्स निवासी गौतम नामक युवक को भी जहर खाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।

Leave a Comment