दस मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा : अशोक बुवानीवाला


करनाल । अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष (State President of Aggarwal Vaishya Samaj) अशोक बुवानीवाला (Ashok Buwaniwala) ने कहा है कि दस मार्च को (On March 10) अंबाला में (In Ambala) स्वाभिमान सम्मेलन (Swabhiman Conference) का आयोजन किया जाएगा (Will be Organized) । इसके माध्यम से हरियाणा में राजनीतिक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा समाज की शक्ति राजनीति में निहित है इसलिए हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों में से एक सीट वैश्य समाज को दी जाए। वह करनाल में चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करनाल आए थे।

उन्होंने कहा कि युवा पैकेज की जगह समाज के हित को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैश्य समाज का प्रतिशत सात हैं। इस तरह से इस समाज को कम से कम 16 सीटें मिलना चाहिए। उन्होंनें बताया कि आजाद भारत में कई प्रदेशों में वैश्य समाज के नेता मुख्यमंत्री बने। केंद्र में मंत्री राज्यपाल रहे। किसी समय हरियाणा में 18 वैश्य सामज के विधायक थे। उन्होंने बताया कि युवाओं में लीडरशिप की भावना जगाना जरूरी हैं। आज वैश्य समाज के युवा अमेजोन, गूगल, माइक्रोसोफ्ट के साथ कई इंटरनैशनल कंपनियों में सीओ स्तर पर हैं।

उन्होंने बताया कि डाक्टर, इंजीनियर जज, प्रशसानिक अधिकारी, सीए में वैश्य समाज के युवाओं की अग्रणी है। उन्होंने बताया कि चुनावी साल में उनका संगठन लेागों को राजनीति में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनकी दावेदारी करनाल और कुरुक्षेत्र पर हैं। उन्होंने बताया कि दस मार्च को होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन में सभी राजनीतिक दलों से समाज के प्रतिनिधियों को बुलाएंगे। यह सम्मेलन स्वाभिमान को जगाने के लिए हैं।

उन्होंने बताया कि वह कई दशक से समाज की राजनीतिक भागीदारी बढाने के लिए जन जागरण अभियान चला रहे है। जो भी राजनीतिक दल हमारे समाज को प्रतिनिधत्व देगा उसकी का समाज समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि वह युवाओं से अपील करते है कि अन्तराष्ट्रीय स्तर आगे बढे उसके साथ साथ अपनी जड़ें के साथ समाज हित को हमेशा याद रखें । पैकेज को लेकर कुली नहीं बने। पैकेज अच्छी बात ळै लेकिन समाज और अपन माटी से जुडें रहे।

उन्होंने कहा कि भगवान राम के हम वंशज हैं। महाराजा कुश की पैंतीसवीं पीढ़ी में भगवान अग्रसेन महाराज थे। उन्होंने कहा कि हमारे कुल देवता भगवान राम हैं। उन्होंने कहा कि देश विदेश में भगवान रामका मंदिर हमारा उत्सव हैं। पूरे प्रदेश में अग्रसेन चोकों पर रामधुन बजाई जा रही है। दीपों से दीपमालिका की जाएगी। करोडों दीपक अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा 22 को जलाए जाएंगे। भगवान राम हमारे गौरव पुरुष हैं। हमारे कुनल देवता के साथ हमारे आराध्य पुरुष हैं। इस युग परिवर्तन के उत्सव को समूचा अग्रवाल वैश्य समाज पूरे मनोयोग से मनाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष लाला अमरनाथ गुप्ता, सत्यप्रकाश गर्ग, करनाल ज़िला अध्यक्ष राजेश सिंगला, पानीपत ज़िला अध्यक्ष तरसेम बंसल, देवेन्द्र गुप्ता, संदीप जिंदल, राहुल गर्ग, मुकेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, डॉ. मुनिष, राजन अग्रवाल, अमन गुप्ता, नरेश अग्रवाल के अलावा काफ़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान योगेश सिंगला को करनाल लोकसभा के युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Leave a Comment