दवा से भरे कंटेनर से टकराया टेंकर, चालक की मौत

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर ग्राम अरन्या पुल के समीप बुधवार-गुरुवार की रात दवा से भरे कंटेनर को तेज रफ्तार टेंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टेंकर चालक मौके से भाग गया। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मौके से फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
एएसआई एनडी मिश्रा के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित अरन्या पुल के समीप इंदौर से एयरपोर्ट दिल्ली दवा लेकर जा रहे कंटेनर को सामने से तेज रफ्तार टेंकर क्रमांक एमपी 09 एचएच 9348 ने टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक गुरदीप (40) पुत्र दर्शनसिंह निवासी शेखोवाल थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टेंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टेंकर को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की।

Leave a Comment