वित्त वर्ष 2021-22 में 27 दिसंबर तक 1.49 लाख करोड़ रुपये का टैक्स हुआ रिफंड

-सीबीडीटी ने 1.45 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,49,297 करोड़ रुपये का किया रिफंड

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने एक अप्रैल से 27 दिसंबर के दौरान 1.45 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 1.45 crore taxpayers) को 1,49,297 करोड़ रुपये का टैक्स (कर) रिफंड (Tax refund of Rs 1,49,297 crore) किया है।

आयकर विभाग ने मंगलवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 27 दिसंबर, 2021 के दौरान 1.45 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,49,297 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। विभाग ने ट्वीट कर बताया कि आयकर रिफंट के तहत 1.42 करोड़ इकाइयों को 50,793 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है। इसी तरह 2.19 लाख मामलों में 98,504 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स वापस किया गया है।

विभाग ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में सीबीडीटी ने अब तक 1.45 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1.49 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। इसमें आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष) के लिए जारी किए गए 21,021 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ का रिफंड भी शामिल हैं। वहीं, 27 दिसंबर तक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 4.67 करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने आयकर रिटर्न दाखिल किए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment