मुखबिर की सूचना पर सागौन की लकड़ी जब्त

आष्टा। वनसंरक्षक डॉ अनुपम सहाय के निर्देष पर पूरी जिले की टीम रात्रि गष्त के साथ साथ वनो की सुरक्षा एवं वन भूमि की रक्षा के लिये तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुये सुरक्षा में लगी हुई है। एसडीओ राजेष शर्मा के मार्गदर्षन में बीती रात रेजर राजेष चौहान एवं उनकी टीम को बडी सफलता मिली। गष्ती के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम हर्राजखेड़ी में अवैध सागौन चिरान के संग्रहण की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद गष्त कर रही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहूॅची, जहां कमल सिंह विष्वकर्मा निवासी हर्राखेड़ी के घर से अवैध रूप से संग्रहित करके रखी हुई सागौन चिरान 135 नग 1.029 घ.मी. सहित एक कटर मषीन जप्त की गयी।

इसी प्रकार गोविन्द विष्वकर्मा निवासी हर्राखेड़ी के घर से अवैध रूप से संग्रहित करके रखी हुई सागौन चिरान 14 नग 0.103 घ.मी. सहित एक कटर मषीन जप्त की गयी। दोनो आरोपियों के विरूद्ध वन विभाग द्वारा विधिवत कार्यवाही की गयी। वन विभाग को मिली इस सफलता में रेजर राजेष चौहान, डिप्टी रेंजर रमेषचन्द्र गहरवाल, सुनीलदत्त शर्मा, वनरक्षक जितेन्द्र सिंह ठाकुर, फैसल बर्नी, राहुल परमार, चंचल चंदेल, हुकम सिंह परमार, विजय वर्मा, सावित्री मरकाम, स्थायीकर्मी कैलाष वर्मा, घनष्याम पाण्डेय, राम सिंह, दरयाव सिंह, सुरक्षा श्रमिक रेवल सिंह, बापू सिंह एवं नितेष पटीदार, सैफू खॉ आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

Leave a Comment