Telangana: पवन कल्याण पर अभद्र टिप्पणी के आरोप पर BJP नेता बोले-इस झूठे प्रचार की कड़ी निंदा करता हूं’

नई दिल्ली (New Delhi)। तेलंगाना (Telangana) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख (Bharatiya Janata Party (BJP) chief) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Minister G Kishan Reddy) ने सोशल मीडिया पर अपने ऊपर लगे आरोपों की कड़ी निंदा की है। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने कभी भी जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण (Janasena Party chief Pawan Kalyan) पर कोई भी अभद्र टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को ‘झूठा प्रचार’ करार दिया है।

भाजपा नेता ने आरोपों को बताया झूठा प्रचार
मीडिया से बात करते हुए जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘रविवार की शाम से ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं कि मैंने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण पर अभद्र टिप्पणी की है। मैं इस झूठे प्रचार की कड़ी निंदा करता हूं।’ मीडिया को बयान जरी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा और जनसेना पार्टी साथ में चुनाव लड़ी थी। दोनों पार्टियों द्वारा सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही यह फैसला लिया गया था।

तेलंगाना के भाजपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर जानबूझ कर ऐसी अफवाहें फैलाने के लिए जिममेदार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की घोषणा की है। बता दें कि हाल ही में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 119 सीटों में से 64 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। राज्य में कांग्रेस के आने के बाद बीआरएस के 10 साल का शासनकाल खत्म हो गया।

Leave a Comment