तेलंगाना: युवक ने भगवा ध्वज का किया अपमान, गांव वालों ने पीटा; निर्वस्त्र कर घुमाया

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) के सांगारेड्डी में एक युवक (Men) द्वारा भगवा ध्वज (saffron flag) का अपमान करने का मामला सामने आया है, जिससे गुस्साए लोगों ने युवक को पहले बुरी तरह पीटा (badly beaten) और फिर उसे नग्न कर उसके गुप्तांग में आग (genital fire) लगाने की कोशिश की। इस मामले में पीड़ित युवक ने आरोपी गांव वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं गांव वालों ने भी युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

[relpost[

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के सांगारेड्डी के रहने वाले एक युवक ने भगवा ध्वज का अपमान करते हुए एक वीडियो बनाया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक भगवा ध्वज को अपनी पेंट में डालकर अपमानजनक हरकतें करता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे गुस्साए मेडक जिले के एक गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने युवक को नग्न कर पीटा और इतना ही नहीं उसके गुप्तांग में आग लगाने की कोशिश की।

गाव वालों ने युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153(ए), 295-ए, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं युवक ने भी गांव वालों के खिलाफ उसे पीटने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 341, 323, 505(2) और 506 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Comment