राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने से उनकी आवाज को रोक नहीं पाओगे

  • मोदी जी राहुल जी के साथ देश की आवाम है आपकी जेल छोटी पड़ जाएगी : सज्जन वर्मा

आष्टा। भाजपा नरेंद्र मोदी जी की सरकार की तानाशाही के खिलाफ इस देश के युवा किसान मजदूर आम आवाम की आवाज उठाने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की तानाशाही तरीके से संसद सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आष्टा कांग्रेस द्वारा शहीद स्तंभ पर है लोकतंत्र बचाओ और लोकतंत्र के प्रहरी राहुल गांधी जी के समर्थन में आज सत्याग्रह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए उपरोक्त अवसर पर सज्जन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा आर एस एस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश की संस्थाओं पर कब्जा करके लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं आज यहां यह आपके सामने लोकतंत्र मरणासन्न स्थिति में पहुंचा हुआ है जो आप लोग सामने देख रहे हो इस लोकतंत्र को भाजपा आर एस एस प्रधानमंत्री पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायद यह भूल गए कि हमारे पास एक मजबूत नेता राहुल गांधी जी है जो अपने मजबूत इरादों के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए और भाजपा द्वारा कमजोर किए गए संस्थानों को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं राहुल गांधी को उनके सदस्यता समाप्त करके भाजपा आर एस एस चुप नहीं करा सकती वहां प्रधानमंत्री मोदी के मित्र अदानी पर सवाल पूछते रहेंगे और इस सरकार की असलियत एक दिन देश के सामने लेकर आएंगे और तब देश के लोग इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लामबंद होंगे सज्जन वर्मा जी ने आगे कहा कि आज तो यह सांकेतिक प्रदर्शन है हम हाईकमान से निवेदन करते हैं कि हम लोगों को हमारा नेता राहुल गांधी जी के समर्थन में जेल भरो आंदोलन की अनुमति प्रदान करें और राहुल गांधी के समर्थन में इस देश की जेलों में जगह कम पड़ जाएगी हर एक घर से एक एक साथी निकल कर आ गया आएंगे और जेल जाने के लिए तैयार रहेंगे और नरेंद्र मोदी सरकार को यह साफ संदेश देंगे कि आप लोकतंत्र की हत्या बंद करो आपकी जेल छोटी पड़ जाएगी राहुल गांधी के चाहने वाले कम नहीं पड़ेंगे आज हम सब हमारा नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ रहे हैं और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में हम जल्दी मध्य प्रदेश से भाजपा की चुराई हुई सरकार को विदा करेंगे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा कि कांग्रेस का एक.एक कार्यकर्ता लोकतंत्र बचाने के लिए और भाजपा की तानाशाही सरकार के खिलाफ लडऩे के लिए पूरी मजबूती से राहुल जी के साथ हमारे नेता कमलनाथ जी एवं सज्जन वर्मा के नेतृत्व में खड़ा है उपरोक्त अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बालवीर तोमर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर मध्य प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कैलाश परमार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबो ठाकुर राधेश्याम दलपति मेहरबान सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

उपरोक्त अवसर पर डॉक्टर बलवीर तोमर हरपाल ठाकुर कैलाश परमार गुलाब बाई ठाकुर कमल सिंह पहलवान मेहरबान सिंह मुंदीखेड़ी नवनियुक्त आष्टा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमली बारी इछावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवान पटेल जनपद अध्यक्ष सोनकच्छ सूरज सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह यशोना नरेंद्र कुशवाह दिलीप आवले राजेन्द्र दरबार राधेश्यामु दलपती मेहरवान सिंह मुंदी खेड़ी सुनील कटारा रमेश मुकाती नरेंद्र भाटी कृपाल मालवीय घनश्याम जांगड़ा बाबूलाल मालवीय एच आर परमार खालिद पठान भैया एम पी जगदीश चौहान सहीद टेलर देवबगस पटवारी राजकुमार मालवीय रखी परमार प्रादीप प्रगति प्यारे पटेल राजेंद्र पटेरिया भीष्म सिंह शैलेश राठौर स्वरूप नवाब बेरी जावरिया शैलेन्द्र मेवाड़ा अरविन्द मेवाड़ा राधेश्याम सोनी जय सिंह जितेन अलीपुर बिजेंद्र ठाकुर राहुल सरपंच शैलेंद्र बावड़ी धीरज ठाकुर हरी मेवाड़ा कमल साहिद टेलर महेश सेवदा फेजउद्दीन राधेश्याम मालवीय तोसिफ गोलू पटेल चेतन भाटी कमल बडलिया गीतम सिंह राय सिंह राहुल जाट संजय पाटीदार नसीर मसूदी डॉ अकेसिंग सोहिब अजय बापचा टोनी कोठरी भेरू सिंह सरपंच बलवान सिंह भाटी रईस भाई हेमलता राजपूत रानू खत्री हेमलता पुस्पराज मोहन ठाकुर मकसूद किला राजपूत सीता रानी विजय सोलंकी अखलेश राजपूत रवि परमार अंसार भाई सचिन गोल्डी ठाकुर राजकुमार धर्मेन्द्र सवाई भाटी मोहन चेतन यसवत अंकित तेजसिंह योगेंद्र सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता थे।

Leave a Comment