आतंकी हाफिज भी चुनाव मैदान में, सारे रिश्तेदार उम्मीदवार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की आतंकवादरोधी अदालतों द्वारा टेरर फंडिंग (Terror Fundeing) के कई मामलों में 31 साल की सजा पाए जेल में कैद खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद ने पाकिस्तान के आम चुनाव में अपने कई रिश्तेदारों को मैदान में उतार दिया है। इसके लिए उसने चुनाव में भाग लेने वाली नई राजनीतिक पार्टी मरकजी मुस्लिम लीग का सहारा लिया है। चुनाव लडऩे वालों में हाफिज का लडक़ा तलहा सईद भी शामिल है।

पाकिस्तान में चुनाव से पहले कत्लेआम …थाने पर हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले डेरा इस्माईल खान जिले में आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया। यह हमला देर रात डेरा इस्माईल खान जिले में एक पुलिस स्टेशन पर किया गया, जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए और छह घायल हो गए। ये हमला आज तडक़े तीन बजे उस समय किया गया, जब सभी पुलिसकर्मी गहरी नींंद में सो रहे थे। आतंकवादियों ने फायरिंग से पहले हैंड ग्रेनेड भी फेंके। हमले के बाद आतंकवादी न केवल अपने साथियों को छुड़ाकर ले गए, बल्कि थाने में रखे हथियारों को भी लूट लिया।

Leave a Comment