रजनीकांत, कमल हासन और शाहरुख को पीछे छोड़ थलापति ने कमाए 2254 करोड़

मुंबई (Mumbai)। साउथ में रजनीकांत, कमल हासन और प्रभास (Rajinikanth, Kamal Haasan and Prabhas) तो बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर आमिर खान तक, इन सभी सुपरस्टार्स को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता है. उनकी हर फिल्म 400-500 करोड़ रुपए की कमाई करती है. इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ (‘Pathan’ and ‘Jawan’) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और अब ‘डंकी’ भी 2023 की उनकी तीसरी सुपरहिट बनने की राह पर है. पिछली कुछ फिल्में ऐसी थीं जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाईं. चाहे ‘किसी का भाई किसी की जान’ हो या ‘टाइगर 3’, हर फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा. एक तरफ हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स तो दूसरी तरफ हैं साउथ सिनेमा के बेताज बादशाह, जिनका स्टारडम हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. उनकी बैक टू बैक 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं.

दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के बॉक्स ऑफिस किंग यानी थलापति विजय के बारे में. इस साल अक्टूबर में रिलीज हुई थलापति विजय की ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. 64 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दुनिया भर में 604 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया.


इसके साथ ही थलापति स्टारर ‘लियो’ साउथ सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसने बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘जेलर’, कमल हासन की ‘विक्रम’ और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर ‘पोन्नियन सेलवन’ को भी हराया. ‘लियो’ में संजय दत्त ने खूंखार अहम भूमिका निभाई थी और उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में अभिनेत्री तृषा ने थलपति विजय की पत्नी की भूमिका निभाई थी जो 2 बच्चों की मां होती है.

‘लियो’ थलापति विजय की 7वीं फिल्म है, जिसने 650 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इससे पहले उनकी लगातार 7 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. यही वजह है कि विजय इन दिनों फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं.

थलापति विजय के सफल करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत ‘मर्सल’ से हुई जो 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिर 2018 में आई ‘सरकार’ भी ब्लॉकबस्टर रही और 252 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
‘बिगिल’ 2019 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी क्योंकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 295 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, कोविड-19 महामारी के बीच रिलीज हुई ‘मास्टर’ ने करीब 223 से 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. विजय की 2022 में रिलीज़ ‘बीस्ट’ ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था जिसे शुरुआत में लोग बकवास और घटिया फिल्म बता रहे थे लेकिन जैसे- तैसे इसने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली थी.

वहीं 2023 में रिलीज हुई ‘वारिसू’ ने 297 करोड़ का कलेक्शन किया था. अगर सभी फिल्मों के कलेक्शन को एक साथ जोड़ दिया जाए तो साउथ सुपरस्टार विजय की 7 फिल्मों ने अब तक 2254 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जो उन्हें सुपरस्टार बनाता है.
वहीं 2023 में रिलीज हुई ‘वारिसू’ ने 297 करोड़ का कलेक्शन किया था. अगर सभी फिल्मों के कलेक्शन को एक साथ जोड़ दिया जाए तो साउथ सुपरस्टार विजय की 7 फिल्मों ने अब तक 2254 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जो उन्हें सुपरस्टार बनाता है.

Leave a Comment