खजराना में हत्या कर फेंकी गई युवती की लाश की नहीं हुई पहचान

तीन बार अलग-अलग स्तर पर पुलिस कर चुकी जांच, कोई सुराग नहीं

इंदौर। लगभग डेढ़ साल पहले खजराना क्षेत्र में एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और पहचान छुपाने के लिए लाश को जलाया गया था। इस मामले में अब तक पुलिस युवती की शिनाख्त नहीं कर सकी है, जिसके चलते मामला उलझा हुआ है।

खजराना पुलिस को सूचना मिली थी कि बायपास पर शहीद पेट्रोल पंप के पास मैदान में युवती की लाश पड़ी है। टीम वहां पहुंची तो पता चला कि उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छुपाने के लिए उसके मुंह को जलाया गया है। मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को पता चला था कि यहां एक रिक्शा देखा गया था। इस आधार पर भी जांच की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आया। पूरे जिले में लापता युवतियों की जानकारी जुटाई गई, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी। मामले में खजराना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच ने भी जांच की, लेकिन अंधे कत्ल का पर्दाफाश नहीं हो सका। इसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस कोतवाली टीआई और डीजीपी की बेटी को एक बार फिर जांच दी गई, लेकिन इस बार भी खुलासा नहीं हो सका। इसके चलते डेढ़ साल से यह मामला उलझा पड़ा है। ऐसा ही एक मामला विजयनगर थाने के सामने का भी है, जो तीन साल से उलझा पड़ा है। इसमें भी एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को कचरे के ढेर में जला दिया गया था। इस मामले में भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एडीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि शिनाख्त नहीं होने से दोनों मामले उलझे पड़े हैं। पुलिस की जांच जारी है।

 

Leave a Comment