Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी 16600 के पार बंद


नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और दिनभर बढ़त में कारोबार करने के बाद अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1,041 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल भरते हुए 55,926 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 309 अंक की तेजी के साथ 16,641 के स्तर पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1200 अंक तक चढ़ गया था। इसस पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ । बीएसई का सेंसेक्स 632 अंक या 1.17 फीसदी की उछाल के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, एनएसई का निफ्टी भी 182 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,352 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Comment