ठंड कुछ कम हुई थी लेकिन आज सुबह फिर तेज हुई, अस्पताल में सीने में दर्द के मरीज रोज आ रहे

  • दिन में तेज धूप और हवाएं की रफ्तार कम होने से कम हुआ ठंड का असर

उज्जैन। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन सीने में दर्द की शिकायतों के लोग आ रहे हैं और ठंड के कारण उन्हें शिकायत हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि तेज ठंड में बचाव करें और गर्म कपड़े पहनें तथा घूमने नहीं आए। कई लोगों को तेज ठंड के कारण समस्या हो रही है। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे शहर को पिछले दो दिनों से थोड़ी राहत है। कड़ाके की ठंड गुलाबी ठंड में बदल चुकी है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दिन में तेज धूप ठंड से राहत दे रही है, वहीं हवाओं की रफ्तार भी कम होने से ठंड की चुभन में कमी आई है।


हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में फिर गिरावट होगी और एक बार फिर ठंड के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री रहा। ये सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा करीब 1 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। दिन में हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम गति 14 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंची, लेकिन ज्यादातर समय हवाएं शांत ही रहीं। आज सुबह से भी हवाएं थमी हुई हैं, जिससे ठंड का अहसास भी कम है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 13 तारीख से एक बार फिर तीखी ठंड देखने को मिलेगी और पारा दोबारा 7 डिग्री या उससे भी नीचे जाने की संभावना है।

Leave a Comment