इंदौर में मूक-बधिर दिव्यांग युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने वाला देश का पहला स्टार्टअप शुरू

  • सौर ऊर्जा से फल-सब्जी सुखाने की ट्रेनिग ले रही हैं दिव्यांग युवतियां
  • आनन्द सर्विस सोसायटी इंदौर सम्भाग की 25 हजार दिव्यांग युवतियों को अपने पैरों पर खड़ा करेगी

इंदौर। सौर ऊर्जा के जरिये सोलर ड्रायर से फल सब्जी सूखाने वाला मूक बधिर दिव्यांग युवतियों का देश का पहला स्टार्टअप सांवेर रोड पर निजी औद्योगिक क्षेत्र बरदरी में शुरू हो गया। शुरुआत में इंदौर की मूक बधिर दिव्यांग युवतियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सोलर ड्रायर से फल , मसाले औऱ सब्जियां सुखाने ट्रेनिग देने का काम शुरू कर दिया है।

इंदौर शहर सहित जिले और सम्भाग की सभी मूक बधिर दिव्यांग युवतियो को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए एक स्टार्टअप शुरू करने का जो सपना आनन्द शर्मा सर्विस सोसायटी , समीर शर्मा इंदौर वाला सहित वरुण आहेजा ने देखा था वह अब कलेक्टर आशीषसिंह के सहयोग से साकार होने लगा है। 18 साल से बड़ी मूक बधिर दिव्यांग युवतियो को सांवेर रोड पर अरबिंदो अस्पताल के पीछे निजी औद्योगिक क्षेत्र बरदरी में सौर ऊर्जा से चलने वाले सौलर ड्रायर स्टार्टअप सेंटर में फल और सब्जियी को सुखाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आनन्द सर्विस सोसायटी के संचालक ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि साल भर में ऐसा कई बार होता है कि ज्यादा पैदावार या अधिक आवक होने से फल सब्जियां मसाले अन्य दिनों की अपेक्षा सस्ते मिलने लगते है कई बार तो ऐसा भी होता है सब्जियों की कीमत इतनी ज्यादा कम हो जाती है कि किसान इन्हें फेंकने या नष्ट करने लगते है , मगर अब सौलर ड्रायर के माध्यम से इन्हें सुख कर साल भर के लिए इन्हें सुरक्षित रखा जा सकता है। बाद में इन्हें होटल सहित बाजार में अच्छे दामो में बेचा जा सकता है। युवा उद्योगपति वरुण आहेजा यही कर रहे है। उनके कश्मीर से लेकर इंदौर ही नही बल्कि अफ्रीका तक लगभग 7000 सौलर ड्रायर प्लांट लगे हुए है। आज वह सारे देश मे ही नही बल्कि विदेश में भी सोलर ड्रायर से सूखी हुई पालक, मैथी हरा धनिया जैसी सब्जियों के अलावा प्याज लहसुन जैसे मसाले बेच रहे है। अब इसी बिजनेस की ट्रेनिग हम मूक बधिर दिव्यांग युवतियों को देकर हम उन्हें आत्म निर्भर बनाने की कोशिश कर रहे है। इसलिए हमने इन युवतियों के लिए यह स्टार्टअप शुरू किया है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। हालांकि इस कदम के कारण लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं और यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment