देश का औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 3.7 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में औद्योगिक उत्पादन (industrial production) की रफ्तार में सुस्ती दर्ज की गई है। जून महीने में औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) 3.7 फीसदी बढ़ा (increased 3.7 percent) है, जो तीन महीने का निचला स्तर है। पिछले महीने मई में 5.2 फीसदी बढ़ा था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 3.7 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसमें 12.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज थी। औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से धीमी पड़ी है।

एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जून, 2023 में 3.1 फीसदी बढ़ा है, जो पिछले साल इसी अवधि में 12.9 फीसदी था। खनन क्षेत्र का उत्पादन जून में 7.6 फीसदी रहा है, बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 4.2 फीसदी की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में अप्रैल-जून के दौरान 4.5 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 2022 की इसी तिमाही में 12.9 फीसदी थी।

Leave a Comment