चद्दर और पाईप से भरी लोडिंग गाड़ी की चपेट में आकर जान चली जाती दंपत्ति की

  • खुले रूप से शहर में जानलेवा परिवहन किया जा रहा है-एक हादसा टला

उज्जैन। एक दिन पूर्व एक लोडिंग वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार दंपत्ति बच गए लेकिन कैमरे में आए फोटो से स्पष्ट दिखता है उज्जैन में सड़कों पर चलना खतरों से खाली नहीं। यातायात पुलिस तो सोई हुई है। उज्जैन जिले के नागदा में बीच सड़क पर हुई इस घटना ने लोगों को डरा कर रख दिया है। नागदा की बीच सड़क पर खुले लोडिंग वाहन में वाहन चालक लोहे की धारदार चद्दरें और लोहे के बड़े एंगल छत पर रख कर ले जा रहा था। इन चद्दरों और एंगलों को ठीक तरह से बांधा भी नहीं गया और वाहन चालक आम लोगों के बीच वाहन ले जा रहा था।


वाहन के आगे एक पति-पत्नी बाइक पर जा रहे थे, पीछे आ रहे लोडिंग वाह ने जब ब्रेक मारा तो छत पर रखे लोहे के चद्दर और एंगल तेज गति से आगे होते हुए पति-पत्नी के ऊपर गिर गए और पति-पत्नी सड़क पर ही गिर गए। यह भगवान का आशीर्वाद रहा कि दोनों पति-पत्नी बाल-बाल बच गए और उन्हें खरोंच तक नहीं आई लेकिन उज्जैन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के जानलेवा वाहन खुलेआम देखे जा सकते हैं। वाहन चालक वाहनों में अधिक माल लोड कर बगैर सुरक्षा के तेज गति से वाहन चलाते हैं और आम नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। पुलिस विभाग भी इस तरह के वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है।

Leave a Comment