होली से पहले शुरू हुई बदमाशों की धरपकड़

  • कॉम्बिग गस्त के दौरान पकड़े गए कई बदमाश

जबलपुर। होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों, नशे के सौदागरों और बदमाशों पर पुलिस जल्द ही कार्रवाही करेगी। थाना वार ऐसे लोगों की कुंडलियां भी तैयार कर ली गई है जो होली के मौके पर शहर की शांति व्यवस्था को भंग कर सकते हैं। वहीं शहर के उन इलाकों में पुलिस की खास नजर हैं। जहां होली या अन्य त्योहारों के मौके पर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक बदमाशों को पकडऩे के लिए अभियान की शुरूआत कर दी है। सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के शातिर बदमाशों पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही होली के पहले बदमाशों नशेडिय़ों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण गुजरे और कोई भी गुंडा गर्दी संस्कारधानी में न हो। इसकी लेकर व्यापक मुहिम चलाई जा रही है। वहीं गुंडे बदमाशों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिस अपराधी का जैसा रिकॉर्ड होगा उसके खिलाफ वैसे ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी पुलिस अधीक्षक का कहना है यदि जरूरत पड़ती है तो गुंडे बदमाशों के खिलाफ जिला बदर या उससे भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

519 वांरटियों को पकड़ा
बीती रात कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फ रार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 121 गैर म्यादी एवं 260 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 138 जमानती वारंट तामील किए गएए वहीं गश्त के दौरान 2 आरोपियों को चाकू के साथ तथा 2 आरोपियों को 34 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा गया है।