खेत में खड़ी फसल में घास जलाने वाली दवाई छिड़ककर फसल खराब की

  • आपसी विवाद में किसान ने ऐसे लिया बदला
  • पुलिस ने किसान की शिकायत के बाद फसल का वीडियो बनाकर किया प्रकरण दर्ज

उज्जैन। उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र के गांव में दो किसानों में हुई आपसी लड़ाई के बाद बदला लेने के लिए एक किसान ने खेत में खड़ी फसल पर घास जलाने वाली दवाई से फसल खराब कर झगड़े का बदला लिया। पुलिस ने फसल का वीडियो बनाकर मामला दर्ज किया है।

जिले के तराना थाना क्षेत्र में दो किसानों के आपसी विवाद के बाद बदले की भावना में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया गया है। पीडि़त किसान ने इस मामले की शिकायत तराना थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरी फसल का वीडियो बनाकर फसल के नुकसान संबंधित कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने विवाद को देखते हुए दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है। उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र के ग्राम गांवड़ी में मामूली विवाद को लेकर फसलों में घास जलाने वाली दवाई छिटकने का मामला सामने आया है। तराना थाने में पीडि़त ने आवेदन देने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर विवाद का मामला दर्ज किया है। घटना तराना के गांवड़ी गांव की है जहां विवाद को लेकर ग्राम के पड़ोसी कृषकों, पर खेत में खड़ी रायड़े (राई) की फसल में चारा जलाने वाली दवाई रात में छिड़क कर खड़ी फसल खराब कर दी गई। पीडि़त किसान प्रभु लाल ने बताया कि पुलिस द्वारा खराब फसल का वीडियो बनाकर रख लिया गया है और नुकसान के लिए जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

Leave a Comment