बाइडेन के काफिले का ड्राइवर गाड़ी में ढो रहा था सवारी, ऐसे पकड़ी गई सुरक्षा में चूक

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक टल गई. उनके काफिले की एक कार के ड्राइवर को सुरक्षा जवानों ने पकड़ा. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के बाद उसे छोड़ा गया. पता चला कि ड्राइवर कुछ प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था. ड्राइवर को बाइडेन के काफिले के लिए हायर किया गया था. कार में उसने कथित रूप से कुछ निजी पैसेंजर बिठा लिए थे. अर्टिगा कार पर सिक्योरिटी के तमाम स्टीकर लगे हुए थे. इसकी पहचान कर सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोका और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया.

राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले के लिए कुछ गाड़ियां अमेरिका से आई हैं तो कुछ गाड़ियां भारत से मुहैया कराई गई हैं.सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह अर्टिगा गाड़ी के इस ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया. इस गाड़ी को बाइडेन के काफिले के साथ चलना था लेकिन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक करके ताज मान सिंह ले गया, जहां तैनात सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया. गाड़ी की पहचान की तो देखा कि वह बाइडेन के काफिले के लिए हायर किया गया था.

ड्राइवर को हटाया, वाहन को काफिले से किया बाहर
पुलिस ने ड्राइवर और उस सवारी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया और काफिले से गाड़ी को हटवा दिया गया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी कार लेकर दिल्ली आए हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वह अपनी कीमती बीस्ट कार में पीएम मोदी से मिलने लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे. इसके बाद वह अपनी बीस्ट में भारत मंडपम और आज राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना हुए
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तीसरा सेशन अटेंड किए बगैर ही वियतनाम के लिए रवाना हो गए. माना जा रहा है कि उनका यह कार्यक्रम पहले से तय था. जी20 समिट का तीसरा सेशन आज है, जो ‘वन फ्यूचर पर आधारित है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अन्य ग्लोबल लीडर्स के साथ चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के आज 8 से ज्यादा द्विपक्षीय वार्ता शेड्यूल है. इनके अलावा तीसरे सेशन की बैठक भी जल्द शुरू होगी.

Leave a Comment