मॉडल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह का प्रथम कार्यक्रम 1 जुलाई को होगा आयोजित

रीवा जिला संवाददाता शिवम् पाठक। प्रतिष्ठित मॉडल स्कूल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है! जिसका प्रथम कार्यक्रम 1 जुलाई को मॉडल स्कूल परिसर में आयोजित किया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी देने हेतु आज मॉडल स्कूल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसे प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य पंकज शर्मा ने संबोधित किया! इस अवसर पर प्रमुख रूप से मॉडल स्कूल के एल्यूमिनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नीरज खरे, सचिव दीपक निगम एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

प्राचार्य पंकज शर्मा द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय इंदर सिंह परमार होंगे! अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य मॉडल स्कूल के. एन. पांडेय करेंगे! साथ ही पूर्व मंत्री म. प्र. शासन एवं वर्तमान विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ला, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा एवं उप सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल म. प्र. भोपाल हृदयेश श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से होगी! इसके बाद विद्यालय पत्रिका सृजन का विमोचन किया जायेगा! छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी! मॉडल स्कूल पर लिखी गयी विशेष कविता का पाठ होगा! साथ ही विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा एवं विशेष रूप से माननीय शिक्षा मंत्री का उद्बोधन होगा।

Leave a Comment