युवती ने अंग्रेजी झाड़ी, तो पुलिस को बगैर कार्रवाई छोडऩा पड़ी गाड़ी

इंदौर। देर रात वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) में लगी पुलिस ने एक कार को पलासिया थाना क्षेत्र (Palasia Police Station Area) में रोका और उसमें सवार युवक-युवतियों (Boys and Girls) को कार से उतरने के लिए कहा। कार से उतरी युवती ने ऐसी अंग्रेजी झाड़ी कि पुलिस जवानों को बगैर कार्रवाई के कार को छोडऩा पड़ा।

वाकया पलासिया थाना क्षेत्र के गिटार चौराहा का बताया जा रहा है। यहां पर रात्रि गश्त में लगे पुलिस जवानों ने वाहनों की चेकिंग के लिए लगाए गए पॉइंट पर एक कार को रोका, जिसमें 2 युवतियां और एक युवक सवार था। कार चेकिंग के दौरान पुलिस जवानों ने देखा कि कार चालक के बगल वाली सीट पर युवती बैठकर शराबखोरी कर रही है। इस पर चेकिंग में लगे जवानों ने युवतियों और युवक को कार से बाहर निकलने के लिए कहा, जिस पर कार सवार अपने आपको यूएस का होना बताते हुए कार से उतरने के लिए बहस करने लगे। बातचीत के दौरान कार से उतरी एक युवती ने ऐसी अंग्रेजी झाड़ी कि वहां चेकिंग में लगे रिजर्व बल के सभी पुलिसकर्मियों को युवती को बिना कार्रवाई के ही जाने देना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार कार का नंबर एमपी09-डब्ल्यूबी-7783 बताया जा रहा है।

Leave a Comment