जन सहयोग से बनेगा विद्यालय का भव्य प्रवेश द्वार, हुआ भूमि पूजन

खेड़ाखजूरिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जन सहयोग से भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण होगा। प्रवेश द्वार का भूमि पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि सरपंच शिवनारायण परिहार, कमल बोहरा, सिद्धूलाल बामनिया, रमेश गुजराती, संस्था प्राचार्य डॉ. उदयसिंह चौहान, समस्त शिक्षक एवं पालकगणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पंडित पंकज शर्मा द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन करवाया गया।

संस्था प्राचार्य डॉ.उदयसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय में गांव सहित आसपास के गांवों के लगभग 775 छात्र-छात्राए अध्ययनरत है। विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार की विगत कई दिनों से अति आवश्यकता थी। इस कार्य को पूरा करने के लिए संस्था के प्राचार्य डॉ. उदयसिंह चौहान ने अभिभावकों एवं ग्रामीणों से मिलकर जन सहयोग प्रारंभ किया। जन सहयोग में सम्मानजनक सहयोग भी मिल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रवेश द्वार का निर्माण लगभग तीन लाख रुपए से होगा। द्वार के पास सुरक्षा गार्ड हेतु एक कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय में साइकिल स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय को सर्व सुविधायुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भूमि पूजन के अवसर पर प्रदीप वर्मा, चंद्रकांता व्यास, दीपिका श्रीवास्तव, अनिल माली, मेघा, हरप्रीत, सोहनसिंह, राजू वर्मा, पुरालाल राव, रवि जायसवाल, अशोक राठौर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Comment