चड्डी-बनियान गिरोह के पांच सदस्यों के नाम पता चले, टीम भेजी

इन्दौर (Indore) ।  चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station Area) में सीरियल डकैती के मामले में पुलिस ने दाहोद के पानिया भाई के गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है, जबकि गिरोह के पांच और सदस्यों के नामों का खुलासा हुआ है।

कुछ दिन पहले चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station Area) में प्रेरणा सदन, हाईलिंक कॉलोनी और श्रीहरि गार्ड में सीरियल डकैती हुई थी। यहां बदमाशों ने चौकीदारों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर दाहोद (गुजरात) की पानिया गैंग को पकड़ा था। पानिया के अलावा एक और आरोपी पुलिस के हाथ लगा। गाड़ी भी जब्त हो गई है। डीसीपी राजेशकुमार सिंह ने बताया कि इन लोगों ने कुछ और स्थानों पर भी डकैती का प्रयास किया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद दस में से पांच बदमाशों के नाम पता चल गए हैं। इस आधार पर तीसरी बार पुलिस टीम दहोद भेजी गई है। स्थानीय पुलिस से भी मदद ली जा रही है।

Leave a Comment