मुस्लिम समझकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, BJP की पूर्व पार्षद के पति पर आरोप

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch of Madhya Pradesh) में बुजुर्ग के साथ एक शख्स ने अमानवीय हरकतों को ऐसा अंजाम दिया है कि उसकी जान चली गई। आरोपी ने मुस्लिम (Muslim) समझकर बुजुर्ग को इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी बुजुर्ग के साथ मारपीट (old man assault) कर रहा है।

बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला आरोपी भाजपा नेता बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मनासा के रामपुरा रोड स्थित मारुति शोरूम के पास गुरुवार को 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर उसकी तस्वीरें जारी की थीं। बुजुर्ग की पहचान रतलाम जिले के भंवर लाल जैन के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि जैन विकलांग थे और उन्हें याददाश्त से संबंधित समस्या थी।


सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स तकरीबन 65 साल के बुजुर्ग भंवर लाल जैन को लगातार चांटे मारते हुए देखा गया। वीडियो में सुना जा सकता है कि आरोपी पीटते हुए बुजुर्ग से कहते हुए नजर आ रहा है, ”तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता।” मार खाने वाला बुजुर्ग गिड़गिड़ाते हुए बोल रहा है कि 200 रुपये ले लो…’

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है और पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक उसकी पत्नी बीजेपी के टिकट पर शहर की पार्षद रह चुकी है। इसी इस पूरे मामले में मानसा थाना प्रभारी केएल डांगी के अनुसार, हमें गुरुवार को पीड़िता का शव मिला था. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जारी होने के बाद रतलाम के रहने वाले एक परिवार ने उनकी पहचान अपने परिजन भंवरलाल जैन के रूप में की। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद यह वीडियो सामने आ गया. हमने आरोपी की पहचान कर ली है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. टीआई ने बताया कि इस मामले में और भी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment