जिला अस्पताल में सीएम हाउस की धमकी देने वाला इंदौर में गिरफ्तार

उज्जैन। जिला अस्पताल में सीएम हाउस से आने की झूठी जानकारी देने वाला गिरफ्तार हो गया है। उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए एक युवक की तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोब जमाने के लिए उसने कहा सीएम हाउस से आया हूँ इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया था। बाद में पता चला कि युवक झूठ बोल रहा था। इसके बाद जिला अस्पताल से युवक को छुट्टी दे दी गई। यही युवक इंदौर पहुंचा और इंदौर में एक होटल को बंद करने के लिए पुलिस अधिकारियों को फोन लगाए और सीएम हाउस का नाम लिया लेकिन सच्चाई पता चलने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

युवक ने पुलिस अधिकारियों को फोन लगाकर कहा कि मैं इंदौर में हूँ और सीएम हाउस से बोल रहा हूँ, इस होटल को जल्द सील करो इसके बाद नंबर को वेरीफाई किया और इस बात की जानकरी क्राइम ब्रांच को लगी तो उसके नंबर को सर्च करने के बाद क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाने के पुलिसकर्मी इंदौर के करनावत भोजनालय पहुँचे, जहाँ से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस विजयनगर को क्राइम ब्रांच से सूचना मिली थी कि करनावत भोजनालय पर बुधनी सीहोर के जेत गांव का रहने वाले आरोपी ललित चौहान पिता पवन चौहान ने पुलिस कंट्रोल रूम से और इंदौर के अधिकारियों को फोन लगाया और आरोपी ने कहा कि मैं सीएम हॉउस से बोल रहा हूँ। इस होटल को सील करना है। आरोपी का कहना है कि वहाँ पर होटल संचालक द्वारा एक थाली में एक ही व्यक्ति को खाना खिलाने का नियम है लेकिन वहाँ तीन लोग एक साथ एक ही थाली में खाना खा रहे थे जिसके कारण होटल संचालक से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने इंदौर थाना प्रभारी के नंबर लिए और सभी को सिर्फ यही कहने लगा कि मैं सीएम हाउस से बोल रहा हूँ और यहाँ पर कार्रवाई करना है।

Leave a Comment