लोहे के पुल पर स्थित पीएफआई कार्यालय को सुबह सील किया

  • तीन थानों की पुलिस ने पहुँचकर की कार्रवाई-जीवाजीगंज सहित विराट नगर में पूर्व में पकड़ाए जमील के घर बल लगाया-और होगी छापेमारी

उज्जैन। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई सिमी का ही रिश्तेदार निकला और अब देशभर में छापेमारी के बाद उज्जैन के कार्यालय को भी आज सुबह सील कर दिया गया। इस दौरान जल्दी सुबह लोहे का पुल क्षेत्र में कार्रवाई हुई। आज सुबह महाकाल, खाराकुआ सहित तीन थानों के प्रभारी लोहे का पुल क्षेत्र में पत्थर वाली गली स्थित शफी रेसीडेंसी नामक मल्टी पर पहुँचे जहाँ पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कार्यालय संचालित होता है। सुबह पुलिस टीम ने उक्त कार्यालय को सील कर दिया। तीन दिन पहले एनआईए की टीम ने नईसड़क क्षेत्र में दबिश देकर पीलू की मस्जिद के पास रहने वाले पीएफआई के प्रादेशिक नेता जमील को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी के साथ पूरे देशभर से 106 लोगों की गिरफ्तारी की गई। पकड़ाए आरोपियों की निशानदेही के बाद कल रात फिर एटीएस ने छापेमारी कर महाकाल क्षेत्र और जीवाजीगंज क्षेत्र से तीन लोगों को पकड़ा था तथा एक को महिदपुर से गिरफ्तार किया। इधर कल सरकार ने पीएफआई की राष्ट्रद्रोही गतिविधियों को देखते हुए उस पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध लागू होने के बाद आज सुबह महाकाल, खाराकुआ और कोतवाली थाना पुलिस ने लोहे का पुल पहुँचकर पत्थरवाली मस्जिद स्थित शफी रेसीडेंसी नामक बिल्डिंंग में संचालित पीएफआई के कार्यालय को सील कर दिया। उक्त मल्टी तस्लीम बी पति मोहम्मद जाकिर के नाम पर है और पुलिस ने बताया कि राष्ट्रद्रोही संगठन को फ्लैट किराए पर देने के मामले में तस्लीम बी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

मामले में जाँच की जा रही है। इधर पुलिस टीम ने जमील के पीलू की मस्जिद के समीप स्थित घर पर दबिश दी जहाँ से पुलिस को उसके भाई इरशाद पिता निसार को गिरफ्तार करना था लेकिन वह इससे पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने घर की तलाशी तो उसके कमरे से आपत्तिजनक पोस्टर सहित आईडी और अन्य दस्तावेज जब्त हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी आगर रोड स्थित विराट नगर के समीप आजाद नगर के मदरसे के समीप निवास करता है और वहाँ उसने मकान बना रखा है। पुलिस ने उसके घर पर निगरानी लगा दी और यहाँ आने जाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। जब्त पोस्टर में 17 फरवरी पापुलर फ्रंट डे लिखा हुआ है और आईडी पर ऑफिशियल नागौरी मोहल्ला लिखा हुआ है। पुलिस से जानकारी मिली है कि टेरर फंडिंग के लिए पीएफआई द्वारा ईद और अन्य पर्वों पर मुस्लिम इलाकों से धर्म के नाम पर चंदा एकत्रित किया जा रहा था और इसका उपयोग किसी दूसरे काम में कर रहे थे। इधर पुलिस ने जीवाजीगंज क्षेत्र में भी कार्रवाई की है। कल नयापुरा क्षेत्र से एक पीएफआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर एटीएस अपने साथ ले गई थी और उसके बताए अनुसार आज पुलिस अन्य लोगों की तलाश में गई है। एनआईए ने राज्य शासन को पूरे प्रदेश में पीएफआई प्रतिबंध लगाकर इनके ठिकानों पर दबिश और गिरफ्तारी करने को कहा, इसी के चलते आज सुबह से पुलिस सक्रिय हो गई है और महिदपुर में भी शाम तक पुलिस कार्रवाई करेगी।

कल पकड़ाए चारों लोगों को जेल भेजा
कल एटीएस की टीम ने उज्जैन और महिदपुर से चार लोगों को पकड़ा था और पूछताछ के बाद उन पर कायमी करवा दी गई। पकड़ाए चारों लोगों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनसे पूछताछ के बाद ही आज कार्रवाई की गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में दोपहर में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।

Leave a Comment