डीजीपी ने जिस थाने का निरीक्षण किया, अगले दिन उसका प्रभारी घूस लेते पकड़ाया

सीहोर। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना (Director General of Police Sudhir Saxena) ने जिले के श्यामपुर थाने का दो दिन पहले औचक निरीक्षण किया था। उसके अगले दिन उसी थाने के प्रभारी अर्जुन जायसवाल को लोकायुक्त संगठन ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।

सीहोर निवासी भागीरथ जाटव की बोलेरो चोरी हो गई। उसकी शिकायत उन्होंने श्यामपुर थाने में की थी। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन में किए जाने पर  पुलिस ने जाल बिछाया और फरियादी को साथ लेकर  थाने गई। इस दौरान थाना प्रभारी जायसवाल ने रिश्वत की रकम होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा  के पास रखवाने को कहा । मेवाड़ा ने राशि रखवा ली और थोड़ी देर बाद नोट उठाकर अपने पास रख लिए। उसी दौरान लोकायुक्त की टीम गई और थाना प्रभारी सहित होमगार्ड सैनिक को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जांच एजेंसी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Comment