ब्राजील के राष्ट्रपति ने दावा करते हुए कहा- कोरोना वैक्सीन आपको मगरमच्छ में…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में अलग-अलग जगह सटीक वैक्सीन के बनने का इंतजार हो रहा है। इस बीच कई वैक्सीन को लेकर सही-गलत के दावे भी होने लगे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलोनारो ने कोरोना वायरस के टीकों को लेकर अजीब बात कह डाली है।

उन्होंने कहा कि फाइजर-बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ या दाढ़ी वाली महिला में बदल सकती है। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर पिछले साल के अंत में पहली बार कहा था कि यह “थोड़ा फ्लू” है। इस सप्ताह उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

बोल्सनारो ने गुरुवार को कहा कि फाइजर अनुबंध में यह बहुत स्पष्ट है: ‘हम किसी भी दुष्प्रभाव के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।’ यदि आप एक मगरमच्छ में बदल जाते हैं, तो यह आपकी समस्या है। इस टीके का ब्राजील में हफ्तों से परीक्षण चल रहा है और पहले से ही संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave a Comment