मेखला रिसोर्ट के असली मालिक क्राइम ब्रांच वाले शर्मा जी…!

  • युवती की हत्या के बाद कई बातों का हो रहा है खुलासा रात में रिसोर्ट में लगता है क्राइम ब्रांच की टीम का जमावड़ा

जबलपुर (सृजन शुक्ला)। तिलवारा थाना अंतर्गत युवती की हत्या के बाद मामला काफी गंभीर है। मैखला रिसॉर्ट नाम की जगह पर युवती की पुलिस द्वारा हत्या की पुष्टि करने के बाद उसके साथ ठहरे युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस हत्या के बाद विभिन्न प्रकार के सवाल इस रिसार्ट पर उठ रहे हैं कि कैसे एक गलत आईडी लेकर युवक और युवती इस रिसोर्ट में रुके हुए थे । रिसोर्ट के मैनेजर द्वारा आईडी चेक क्यों नहीं की गई या फिर इस प्रकार से फर्जी आईडी द्वारा रिसोर्ट में कमरे उपलब्ध करा दिए जाते हैं। ऐसे विभिन्न प्रकार के पहलू हत्या के उपरांत खुलकर सामने आने लगे हैं । चर्चाएं आम है कि यह रिसोर्ट विभिन्न प्रकार के शासकीय कर्मचारियों की ऐशगाह का अड्डा है। पुलिसिया सूत्रों के अनुसार शहर में ही पदस्थ पुलिस कर्मचारियों का इस रिसोर्ट में शेयर है अर्थात मैखला रिसोर्ट के असली मालिक क्राइम ब्रांच में पदस्थ कुछ पुलिस वाले हैं, जो रात होते ही इस रिसोर्ट पर पार्टी करते देखे जाते हैं।

क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों का रिसोर्ट में हिस्सा!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दस्तावेजों में मालिक कोई और है परंतु मेखला रिसोर्ट के असल मालिक यही पुलिस कर्मचारी हैं और इन्हीं की काली कमाई इस रिसोर्ट में लगी हुई है। अर्थात रिसोर्ट के मालिकों की जो खुले तौर पर मनमानियां हैं, उसकी असली वजह इसी पुलिस मालिकों की मेहरबानियां है।

रात में जमकर छलकते हैं जाम
क्षेत्रवासियों का कहना है कि रिसोर्ट में अक्सर रात होने के बाद बड़े बड़े राजनैतिक और प्रशासनिक हस्तियों की पार्टियां होती हैं । कभी-कभी पुलिस कर्मचारी भी इस पार्टियों का हिस्सा बनते हैं। लगभग पुलिस की कुछ विशेष शाखाओं की टीमें अक्सर इस रिसोर्ट में आती जाती रहती है अर्थात जिस तरीके से रिसोर्ट के मालिक द्वारा फर्जी आईडी के तहत युवती और युवक को होटल में एंट्री दे दी। वह कहीं ना कहीं इस बात को दर्शा रहा है कि रिसोर्ट के मालिक द्वारा की जा रही मनमानी का कारण बड़ा पुलिस प्रशासनिक संरक्षण ही है।

सही युवती की हुई शिनाख्त, युवती ने लगाई थी गलत आईडी
तिलवारा सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि शव के पास आधारकार्ड में ओमती निवासी राखी मिश्रा नाम दर्ज था। जिसके हिसाब से सुगाही निवासी राखी की बुआ दीप्ति मिश्रा को पहचान के लिए बुलाया गया। जिन्होंने शव देखकर अनभिज्ञता जाहिर की। दीप्ति के मुताबिक मृत युवती राखी नहीं है। यह सुनकर पुलिस भी असमंजस में पड़ गई है। परंतु बाद में युवती की पहचान कर ली गई ।युवती की शिनाख्त शिल्पा शर्मा पिता गुलाब प्रसाद शर्मा उम्र 2० वर्ष निवासी बलहारा थाना बरेला के रूप में हुई है।

Leave a Comment